अम्फान पीड़ित 512 परिवारों के लिए कोलकाता सोसाइटी फॉर कल्चरल हेरिटेज की रोजगार योजना

कोलकाता : कोलकाता सोसाइटी फॉर कल्चरल हेरिटेज की तरफ से अम्फान पीड़ित परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए कम्यूनिटी फॉरेस्ट योजना की शुरुआत की गयी है। इसके तहत सुंदरवन के तीन ब्लॉक शमशेरगंज, हिंगलगंज एवं गोसाबा में मैनग्रोव प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत की गयी है। इसके अन्तर्गत अम्फान पीड़ित 512 परिवार यानि तकरीबन 2 हजार 560 लोगों के लिए रोजगार के अवसर देनेका लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से साल में 4 लाख मैनग्रोव के कल्टीवेशन की योजना बनायी गयी है। स्थानीय लोगों को ही सोसाइटी की तरफ से इसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी ताकि उनके लिए रोजगार के रास्ते खुले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here