महानगर के लोगों को जल्द JUNE का संशोधित बिजली बिल भेजेगी CESC, JULY का बिल आएगा…

कोलकाता : महानगर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (CESC) की ओर से जल्द अपने उपभोक्ताओँ को JUNE महीने का संशोधित बिल भेजा जाएगा। CESC के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि JULY महीने में लॉकडाउन खुलने के बाद CESC की ओर से उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग की गयी थी लेकिन अभी उन्हें JULY का बिल नहीं भेजा जाएगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद जब सीईएससी की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भेजा गया तो उपभोक्ताओं ने कंपनी पर ज्यादा बिल भेजने का आरोप लगाया था। यहाँ तक कि राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के घर भी ज्यादा बिजली बिल भेजा गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सीईएससी को सख्त हिदायत दी थी, जिसके बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत दी थी।

सीईएससी के अधिकारिक Twitter हैंडल से भी उपभोक्ताओं को बताया जा रहा था कि कंपनी JUNE का बिल जल्द साझा करेगी। पता चला है कि जिन लोगों ने JUNE के बिल का भुगतान कर दिया है उनका बिल अमाउंट अलग होने पर उसे अगले बिल के साथ एडजस्ट कर दिया जाएगा। वहीं JULY महीने का बिल कंपनी JUNE के बिल के आने के 27-30 दिनों के बाद भेजेगी। ताकि उपभोक्ताओं को भुगतान करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here