SSC Scam: स्कूल सर्विस कमीशन के अध्यक्ष ने हाई कोर्ट में मांगी माफी

कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता: शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अदालत की अवमानना को लेकर स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने शुक्रवार को अदालत में माफी मांगी है। साल 2011 में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में एक गलत प्रश्न की वजह से हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने नंबर बढ़ाने के आदेश दिए थे लेकिन उसका पालन नहीं किया गया।

पिछले महीने अदालत ने एक बार फिर एसएससी को सतर्क किया था फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद कोर्ट ने सिद्धार्थ मजूमदार को पेश होने को कहा था।

शुक्रवार को न्यायाधीश ने उन्हें फटकार लगानी शुरू की तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि ओएमआर शीट में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से जांच कराई गई थी। उनकी रिपोर्ट आज ही आई है। इसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here