PM Modi: ‘मन की बात’ में बंगाल के मछुआरों की समस्याएं सुनेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मछुआरों की समस्याएं सुनेंगे। आगामी 26 मार्च (रविवार) सुबह साढ़े नौ बजे से 100वें ‘मन की बात’कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पीएम कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा के मछुआरों से बात करेंगे। इस खबर से दीघा के मछुआरों के साथ-साथ स्थानीय बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य रूप से देश और समाज के विकास पर देशवासियों की राय सुनने के साथ-साथ राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की चर्चा के साथ जनसमस्याओं व उनके निवारण के उपायों पर भी बात करते रहे हैं। यह कार्यक्रम शुरुआत से ही बेहद लोकप्रिय रहा है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here