CLAT के परीक्षा की तारीख बदली, क्लिक कर जानें अगली तारीख

कोलकाता : 7 सितंबर को पश्चिम बंगाल में साप्ताहिक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है। वहीं 7 सितम्बर को ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आयोजित होने वाले थे। 6 सितंबर तक बिहार में भी लॉकडाउन घोषित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए CLAT के परीक्षा का अगली तारीख 28 सितंबर कर दी गई है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर को लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही CLAT की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परेशान थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे परीक्षा केन्द्र तक पहुँचेंगे कैसे? विद्यार्थियों ने CLAT आयोजकों व राज्य सरकार को ई-मेल कर अपनी समस्या के बारे में बताया था। संभवतः इसी वजह से आयोजकों ने परीक्षा की तारीक को बदलने का निर्णय लिया है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here