महिला ने बाप-बेटी के नाम पर बनाया फर्जी Facebook अकाउंट, फिर जो किया उसे जानकर दंग रह जाएँगे आप …

कोलकाता : बाप-बेटी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake facebook Account) बनाने और फिर उस अकाउंट से अश्लील फोटो व मैसेज पोस्ट करने के आरोप में विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस (Bidhannagar Cyber Crime PS) ने 1 महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 34 वर्ष बतायी गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी ने उनकी बेटी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और अकाउंट में उसकी बेटी की फोटो लगायी। इसके बाद अभियुक्त ने अकाउंट में अश्लील फोटो एवं मैसेज अपलोड किये। साथ में अभियुक्त ने पीड़िता के पिता और माता का फोन नंबर भी फर्जी फेसबुक अकाउंट में डाल दिया, जिससे पीड़ित परिवार को फिजुल के कॉल्स आने लगे और लोग उनसे फोन पर भद्दी बातें करने लगे, जिससे पीड़ित का परिवार मानसिक दवाब में रहने लगा। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी, जिसके आधार पर पुलिस ने राजारहाट थाने इलाके से उक्त महिला को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद अभियुक्त महिला को जेल हिरासत में भेजा गया है।

जाँच के दौरान मिले 2 फर्जी अकाउंट

जाँच में पुलिस को पता चला कि अभियुक्त महिला ने एक नहीं बल्कि 2 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। एक शिकायतकर्ता के नाम पर और दूसरा उसकी बेटी के नाम पर। वहाँ उसने अश्लील फोटो के साथ पीड़ित व्यक्ति व उसकी पत्नी का फोन नंबर डाल दिया। जिसके बाद से पीड़ित व उसके परिवार के पास कई लोगों के बेमतलब फोन आने लगे थे।

आखिर क्यों अभियुक्त महिला ने दिया घटना को अंजाम

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो शिकायतकर्ता कथित तौर पर पेशे से वकील बताया गया है। अभियुक्त महिला ने एक के बाद एक तीन शादियाँ की और तलाक के नाम पर वह अपने पतियों से पैसे हड़पती थी। अपनी तीसरी शादी के तलाक के लिए उसने शिकायतकर्ता से संपर्क किया था। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता को अभियुक्त महिला के बारे में पता चल गया था इसीलिए उसने उसका केस लड़ने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी कारण बदला लेने के लिए अभियुक्त महिला ने ऐसा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Kolkata : कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम, अभिनेत्री ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here