Gujarat Election 2022: सीएम योगी का केजरीवाल पर हमला, कहा ‘आतंकवाद का सच्चा हितैषी दिल्ली से आया

0
10
CM Yogi Adityanath

Yogi Adityanath’s Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुजरात (Gujarat) में एक रैली को संबोधित करते हुए आप पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने उन्हें आतंकवाद का सच्चा समर्थक बताया है। उन्होंने सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों पर भी निशाना साधा है। हालांकि, आप नेता और सांसद संजय सिंह ने इसका जवाब दिया है और कहा कि बीजेपी गुजरात में हार रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मुख्यमंत्री योगी को जवाब दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली से आया नमूना आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। वो अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तब ये भारत के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है?

आप पर लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि भारत के जवानों ने हमारी कमर तोड़ दी है लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है। आंतकवाद और भ्रष्टाचार इनके जीन्स का हिस्सा हैं। इसलिए जो भ्रष्टाचारी हों, आतंकवाद समर्थक हों, उनको वोट देकर अपने वोट को कलंकित नहीं करें।

केजरीवाल ने दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होगा।

Advertisement