Corona : बंगाल में संक्रमण के मामले 65 हजार और कोलकाता में 20 हजार के पार

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को बंगाल में संक्रमण के 2,294 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 65,258 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 41 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,490 पर पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से बुधवार तक 44,116 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में कोविड-19 के 19,652 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमण के मामले 15.31 लाख के पार

बुधवार को कुल 17,144 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 8,56,355 पर पहुँच गया है। बुधवार को दर्ज हुए नये मामलों में 688 मामले (कुल 20,219) केवल कोलकाता में दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर 24 परगना में 554 (कुल 13,917), हावड़ा में 258 (कुल 7,330), दक्षिण 24 परगना में 108 (कुल 4,846) व हुगली में 74 (कुल 3,158) मामलों की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here