Corona : देश में संक्रमण के मामले 15.31 लाख के पार

मौत का आँकड़ा 34,193 पर पहुँचा

नयी दिल्ली : कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण के मामले पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते आँकड़ों से लोगों में आतंक का माहौल है। बुधवार को एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अपनी गति को बनाए रखने का सबूत पेश किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 15 लाख 31 हजार 669 पर पहुँच गए हैं। यहाँ 24 घंटे में नये संक्रमण के 48,512 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस ने एक दिन में देशभर में 768 लोगों को मौत की नींद सुला दी है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों का आँकड़ा 34 हजार 193 पर पहुँच गया है। भारत में आँकड़ों के अनुसार मौत का आँकड़ा 2.23 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : बंगाल : अगस्त में 9 नहीं 7 दिनों का होगा Lockdown

हालांकि एक तरफ जहाँ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस वायरस को मात देकर देश में रोजोना हजारों की संख्या में लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। बुधवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की सूची में 35 हजार 286 लोगों के नाम और जुड़ गए, जिसके बाद लोगों के स्वस्थ होने का आँकड़ा 9 लाख 88 हजार 29 (64.51 फीसदी) पर पहुँच गई है।

बुधवार तक देश में 5 लाख 9 हजार 447 सक्रिय मामलों की जानकारी दी गई थी। सक्रिय मामले देश में 33.26 फीसदी बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें : तो क्या सितंबर में खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here