रोम : कोरोना (Corona) वायरस का प्रकोप जारी है। ऐसी स्थिति में इटली में भी लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक निर्धारित की गयी थी लेकिन कोरोना के हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने सीनेट में इसकी घोषणा की। सूत्रों के अनुसार इटली के प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रभाव पहले की तुलना में कम जरूर हुआ है लेकिन फिर भी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए इटली में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।