देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

देशभर में ओमिक्रॉन के 8 हजार 891 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यानि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के नए मामलों में 8.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2 लाख 38 हजार 18 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 57 हजार 421है, जबकि 310 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.09 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत हो गया है।

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70 करोड़ 54 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रॉन के 8891 संक्रमितों की पुष्टि
देेश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रॉन के 8 हजार 891 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यानि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के नए मामलों में 8.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में ओमिक्रॉन से 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here