Corona : देश में संक्रमण के मामले साढ़े 21 लाख के पार, 24 घंटे में इतने नये मामले आए सामने

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,28,747, अभी तक स्वस्थ हुए 14,80,884

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। शनिवार के बाद रविवार को एक बार फिर संक्रमण के नये मामले 60 हजार के पार दर्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण का कुल मामले साढ़े 21 लाख के ऊपर चला गया है।

रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 64,399 नये मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण का कुल मामला 21,53,010 पर पहुँच गया है। देश में रविवार की सुबह तक सक्रिय मामलों की संख्या 6,28,747 बताई गई है। वहीं इस दिन तक 14,80,884 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।

बीते 24 घंटे में 861 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से जान गई है, जिसके बाद देश में अभी तक इस वायरस से मरने वालों का आँकड़ा 43,379 पर पहुँच गया है।

रविवार को 64,399 नये मामलों में से करीब 45 हजार नये मामले देश के 6 राज्यों में ही दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 12,822, आंध्र प्रदेश में 10,080, कर्नाटक में 7,178, तमिलनाडु में 5,883, उत्तर प्रदेश में 4,660 और बिहार में 3,990 नए मामले सामने आए हैं। इन 6 राज्यों में 44,613 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : Bihar : Patna में थम नहीं रही Corona संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 534 नये मामलों की पुष्टि

देश में रविवार तक कोविड-19 के आंकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले साढ़े 92 हजार के पार, मौत का आँकड़ा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here