Corona : 31 जुलाई तक बलिया और रसड़ा में लॉकडाउन

बलिया/कोलकाता : केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा ने देश के लोगों को राहत की सांस दी थी लेकिन अनलॉक के लागू होने के बाद से कोरोना (Corona) वायरस का संक्रमण भी अनलॉक हो गया है। देश में रोजोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और इसे काबू में करने के लिए देस के विभिन्न हिस्सों में फिर से लॉकडाउन (LockDown) लागू करने की जरूरत पड़ रही है। इसी के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बलिया और रसड़ा में 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने सोमवार को बताया कि बलिया शहर एवं आसपास के क्षेत्रों तथा रसड़ा कस्बे एवं इसके आसपास कोविड—19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बलिया शहर एवं उससे सटे हुए क्षेत्र में 50 से अधिक निरुद्ध क्षेत्र हैं। रसड़ा के 6 वार्ड तथा इसके आसपास सटे ग्रामों में भी कोविड—19 संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बलिया शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों तथा रसड़ा कस्बे में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि रसड़ा कस्बे में 18 जुलाई से एवं बलिया शहर में 2 जुलाई से लॉकडाउन लागू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here