Corona : West Bengal में मौत का आँकड़ा 2,400 के पार

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामले 1,16,498

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में हाल के दिनों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार रविवार को बंगाल में बीते 24 घंटे में 3,066 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल आँकड़ा 1,16,498 पर पहुँच गया है।

हालांकि राज्य में बीते 24 घंटे में 2,935 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। रविवार तक कुल 86,771 लोग कोरोना को मात देकर पश्चिम बंगाल में स्वस्थ हो चुके थे।

वहीं राज्य में मौत का कुल आँकड़ा 2,428 पर पहुँच गया है, जिसमें से 51 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। रविवार तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 27,299 है।

पश्चिम बंगाल के जिलों के आंकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Kolkata : बस भाड़ा वृद्धि समेत अन्य माँगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे बस मालिक

देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,490 मामले

नयी दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,490 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण का कुल आँकड़ा 25,89,682 पर पहुँच गया है। रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार इस दिन तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,77,444 थी। वहीं बीते 24 घंटे में देश में 53,322 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 18,62,258 पर पहुँच गया है।

देश में अभी तक कोरोना से 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 944 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : West Bengal : राज्यपाल के आरोप पर TMC MP ने कहा – ‘अंकलजी गुजरात में बैठे आपके बॉस यह काम अच्छा करते हैं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here