Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1 लाख के पार, 49 और की मौत

बीते 24 घंटे में 2,931 नये मामलों की पुष्टि, 3,067 हुए स्वस्थ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के आँकड़े 1 लाख के पार चले गए हैं। राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,931 नये मामलों की पुष्टि के साथ राज्य में संक्रमण का कुल आँकड़ा 1,01,390 पर पहुँच गया है। वहीं बीते 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस से राज्य में 49 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मौत का आँकड़ा 2,149 तक पहुँच गया है।

24 घंटे में 3,067 हुए स्वस्थ

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 3,067 लोग स्वस्थ हुए। इससे मंगलवार तक लोगों के स्वस्थ होने का आँकड़ा 73,395 दर्ज हुआ है। इस दिन तक स्वस्थ दर 72.39% है। वहीं 11 अगस्त तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 25,846 दर्ज हुई है।

मंगलवार को राज्य में 27,015 सेम्पल टेस्ट किए गए, जिसके बाद यहाँ टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 11,59,211 पर पहुँच गया है।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

य़ह भी पढ़ें : Corona : थोड़ी धिमी हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 53,601 नये मामलों की पुष्टि