Kolkata : कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोलकाता : पिछले कई सालों से पुलिस जिस गैंगस्टर की तलाश कर रही थी, आखिर वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कुख्यात गैंगस्टर का नाम शेख विनोद है, उसे दक्षिण कोलकाता के टालीगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर से संबंधित मामले पर उसे गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, राष्ट्रयकृत बैंक के एक प्रबंधक ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया गया था कि कोलकाता से बदमाशों ने पटना के एक खाताधारक से ऑनलाइन ठगी की है। इस मामले में पुलिस विनोद के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर चुकी थी। उसी से पूछताछ के दौरान पुलिस को विनोद के बारे में पता चला।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति विनोद के चालक के रूप में काम करता था। उसी के नाम पर बैंक खाते खुलाये गये थे जिसमें ठगी से मिले रुपये जमा किये जाते थे। इसके बाद सोमवार की रात पुलिस ने विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त रिजेन्ट पार्क इलाके में कॉल सेंटर कर्मी बनकर काम कर रहे थे और लोगों से लाखों रुपये की ठगी भी कर चुके हैं। जामताड़ा गैंग से इनका संबंध है या नहीं और इस मामले में कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसकी जाँच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी विनोद कई अपराधिक मामलों में शामिल था, वह जेल भी जा चुका है।

यह भी पढ़ें : 20 हजार रुपये की कमी से कोरोना मरीज की गयी जान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here