West Bengal : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,169 नये मामलों की पुष्टि, मौत का आँकड़ा …

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,25,922

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर संक्रमण के नये मामलों की संख्या 3,000 के आँकड़े को पार कर गयी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में नये संक्रमण के 3,169 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण का कुल मामला 1,25,922 पर पहुँच गया है।

2,900 से ज्यादा हुए स्वस्थ

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कुल 2,973 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद राज्य में इस वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 95,663 पर पहुँच गया है। बंगाल में बुधवार को डिस्चार्ज रेट 75.97% दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में 24 घंटे में कोरोना के 64 हजार से ज्यादा नये मामलों की पुष्टि, 1092 की मौत

50 से ज्यादा और मरे

कोरोना संक्रमण से पश्चिम बंगाल में मौत का आँकड़ा 2,581 पर पहुँच गया है, जिनमें से 53 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं। राज्य में बुधवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 27,678 बतायी गयी है।

यह भी पढ़ें : सुशांत केस : Supreme Court ने CBI को दिया जाँच का जिम्मा, अंकिता लोखंडे ने यह दी प्रतिक्रिया…

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के मामलों पर एक नजर

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here