Hospital से लापता कोरोना पीड़ित माँ व उसका बच्चा घर से मिले!

कोलकाता : अस्पताल में कोरोना (Corona) पीड़ित माँ एवं उसके बच्चे के कथित तौर पर लापता होने की खबर ने अस्पताल प्रबंधन की जैसे नींद ही उड़ा दी थी। घटना कलकत्ता मेडिकल कॉलेज (Calcutta Medical Collage) की बतायी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित उक्त महिला व उसका नवजात बच्चा कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। नियम के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद 10 दिनों तक अगर रोगी के शरीर में कोई लक्षण नहीं दिखता है तो उस रोगी को छुट्टी दे दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक उक्त नियम के अनुसार ही सोमवार को नवजात की छुट्टी होने वाली थी। हालांकि माँ की छुट्टी को लेकर अस्पताल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया था। आरोप है कि जब बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसकी माँ उसके सारे कागजात लेकर अस्पताल से निकलकर घर चली गयी।

दूसरी तरफ सोमवार शाम उक्त कोरोना पीड़ित महिला की चिकित्सा करने पहुँचे डॉक्टरों ने देखा कि महिला और उसका बच्चा बिस्तर पर नहीं है। इसके बाद शुरू हुई दोनों की खोजबीन। अस्पताल परिसर में जैसे हलचल सी मच गयी। इसके बाद अस्पताल की तरफ से बहूबाजार थाने को इसकी सूचना दी गयी। सूत्रों के अनुसार पुलिस अस्पताल में रेजिस्टर्ड प्रगति मैदान थाना अन्तर्गत महिला के घर पहुँची तो देखा कि महिला घर पर अपने बच्चे के साथ है। इसके बाद फिर से दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 27 लाख के पार, मौत का आँकड़ा 52 हजार के …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here