Nitin Gadkari Threat Call: नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

Nitin Gadkari

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को आज सुबह से 3 बार जान से मारने की धमकी वाला फोन आ चुका है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद केस की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि धमकीभरा फोन नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जनसंपर्क कार्यालय भी पहुंची।

पुलिस सूत्र से खबर है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने धमकी मिली है। मामले की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम उनके नागपुर स्थित कार्यालय पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है। जो भी दोषी होगा उसको जल्द से जल्द से पकड़ा जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी को धमकीभरा फोन 3 बार आ चुका है। पहली बार फोन सुबह 11:29 बजे, दूसरी बार 11:35 बजे और तीसरी बार आज दोपहर 12:32 बजे आया है। फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here