पटना के डीएम कोरोना संक्रमित

0
17

पटना : पटना के डीएम रवि कुमार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम के साथ ही जिला प्रशासन कार्यालय के 17 कर्मचारी भी कोरोना पोजिटिव मिले हैं। बताया गया है कि सर्दी, खाँसी और हल्का बूखार होने पर डीएम ने अपनी टेस्ट करवाई। हालांकि रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना ट्रेस नहीं हुआ था। लेकिन RT-PCR Test में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद डीएम होम आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि बिहार में शनिवार की शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 18722 सक्रिय मामले थे। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.08 बताया गया था। वहीं बिहार में कोरोना को मात देकर कुल 35473 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : बिहार : कोरोना के आँकड़े पर एक नजर…

Advertisement