SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी का छापा

शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हुई धांधली की जांच में जुटे ईडी अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित आवास पर छापा मारा।

Arpita Mukherjee home

कोलकाताः शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित आवास पर बुधवार को छापा मारा। छापेमारी करने पहुंची ईडी टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी मौजूद हैं।

ईडी सूत्रों के अनुसार शिक्षक नियुक्ति में हुई धांधली मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता को एक साथ बैठाकर हुई पूछताछ में बेलघरिया के इस फ्लैट के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने यहां छापेमारी अभियान चलाया।

आज ईडी अधिकारी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के दीवानपारा स्थित उसके पैतृक घर पहुंचे और वहां उनकी मां से भी पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here