West Bengal : SSC की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री का दो टूक बयान, कहा – ‘मैं तो न्यायालय में नहीं गया था’

पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री, पश्चिम बंगाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) की नियुक्ति को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दो टूक बयान देते हुए कहा दिया कि, ‘मैं तो न्यायालय में नहीं गया था। मैंने तो पैनल निकाल दिया था। मैंने एसएससी से पैनल निकाल देने के लिए कहा था।’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग रोज निजी चैनलों पर अपना चेहरा दिखाते हैं वे न्यायालय में गये हैं और सड़क पर उतरकर कह रहे हैं कि नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है? कोई काला कोर्ट पहनकर जा रहा है तो कोई सफेद। पार्थ चटर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, ‘मैं फिर से साफ शब्दों में बता दूं कि हम पूरी तरह तैयार हैं। न्यायालय हमें जैसा निर्देश देगी, वैसा ही हम काम करेंगे। नियु्क्ति तो कोर्ट के कारण बंद है। एक पक्ष का फैसला आएगा तो दूसरा पक्ष न्यायालय में जाकर नियुक्ति प्रक्रिया को रोकेगा। ऐसा करते हुए ही तो 5-6 साल बीत गया है।’ शिक्षा मंत्री ने एक न्यूज चैनल पर आयोजित चैट शो के दौरान शनिवार को उक्त बातें कहीं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे में हम क्या कर सकते हैं। हम संतुलन बनाकर शुन्य स्थानों को पूरा कर रहे हैं। किसी स्कूल में 100 विद्यार्थी हैं लेकिन एक भी शिक्षक नहीं हैं। वहीं किसी स्कूल में 100 विद्यार्थी नहीं है लेकिन 5 शिक्षक हैं। यह तो लंबी कार्रवाई है जिसे हम ठीक-ठाक करके आगे बढ़ रहे हैं लेकिन नियुक्ति हम लगातार कर रहे हैं। सिर्फ कॉलेज में ही हमने लगभग 8 हजार नियुक्ति की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here