West Bengal: गणतंत्र दिवस पर हमले की आशंका, अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल के जंगली क्षेत्र खड़गपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, झालदा, अंडाल जैसे इलाके में माओवादी विशेष तौर पर सक्रिय हैं और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी हमले का खतरा है।

Terrorist Attack

कोलकाता: गणतंत्र दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल में उग्रवादी हमले की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में अलर्ट जारी होने के साथ-साथ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी कर दी गई है। राज्य पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जंगली क्षेत्र खड़गपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, झालदा, अंडाल जैसे इलाके में माओवादी विशेष तौर पर सक्रिय हैं और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी हमले का खतरा है। इसको लेकर रेलवे को सूचित कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन समेत कोलकाता और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 800 रेलवे पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।

हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता के कारोबारी महेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था जो बंगाल और झारखंड में हिंसक वारदातों को अंजाम देने के लिए माओवादियों को फंडिंग करता था। उससे पूछताछ में ही इन बातों का खुलासा हुआ है कि पश्चिम बंगाल के जंगल वाले इलाके में उग्रवादी हमले का खतरा है। पूछताछ में सामने आई इन बातों की जानकारी बंगाल पुलिस के साथ-साथ झारखंड और बिहार पुलिस को भी दी गई है। जिला प्रशासन को राज्य प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल करने के निर्देश दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में विशेष तौर पर विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here