BGBS की फंडिंग को लेकर राज्यपाल ने सीएम से माँगा जवाब

राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार मुद्दा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) की फंडिंग से जुड़ा हुआ है। राज्यपाल ने सवाल किया है कि साल 2016 से लेकर अब तक बीजीबीएस के आयोजन में हर साल कितने रुपये खर्च हुए हैं? किन एजेंसियों के माध्यम से रुपया खर्च कर बीजीबीएस आयोजित किया जाता है? बीजीबीएस की इवेंट कंपनी का नाम? कितने एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, हर साल बीजीबीएस में कितने निवेश एवं रोजगार सृजन का वादा किया गया? निवेश एवं रोजगार के नजरिये से बीजीबीएस की उपलब्धियाँ क्या हैं?

राज्यपाल ने उक्त सवालों को रखते हुए स्टेट फाइनेंस सेक्रेटरी से जवाब तलब किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर वित्तीय अनियमित्ता की बात भी की है। दूसरी तरफ इस मामले में तृणमूल नेता तापस राॅय ने कहा कि राज्यपाल के पास पूरा हक है कि वे राज्य सरकार से सवाल पूछें, लेकिन इस तरह ट्वीट कर हर बार दबाव बनाने की कोशिश करना सही नहीं है। राज्यपाल अपनी पद की गरिमा को कायम रखने में नाकामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राज्य में 1,256 हुई containment zone की संख्या, यहाँ देखें सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here