West Bengal : फिर सरकार ने बदली Lockdown की तारीख

कोलकाता : एक बार फिर राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन (Lockdown) की तारीख बदल दी गयी है। सोमवार को सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गयी। अब जो तारीख सरकार द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन के लिए निर्धारित की गयी हैं वे हैं 5 अगस्त (बुधवार), 8 अगस्त (शनिवार), 20 अगस्त (गुरुवार), 21 अगस्त (शुक्रवार), 27 अगस्त (गुरुवार), 28 अगस्त (शुक्रवार) एवं 31 अगस्त (सोमवार) शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की तारीख 5 अगस्त (बुधवार), 8 अगस्त (शनिवार), 16 अगस्त (रविवार), 17 अगस्त (सोमवार), 23 अगस्त (रविवार), 24 अगस्त (सोमवार) एवं 31 अगस्त (सोमवार) था।

लाॅकडाउन को लेकर सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति

सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि लोगों द्वारा बार-बार लॉकडाउन की तारीखें बदलने का आवेदन मिलने के बाद ही उक्त फैसला लिया गया है। वैसे यहाँ बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन को देखते हुए प्रदेश भाजपा की तरफ से बार-बार इस दिन लॉकडाउन न रखे जाने की माँग की जा रही थी। अब जो नोटिफिकेशन लॉकडाउन को लेकर सरकार की तरफ से दिया गया है उसमें 5 अगस्त की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

यह भी पढ़ें : माकपा नेता मो. सलीम कोरोना Positive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here