Station में चेकिंग के दौरान शख्स के बैग से मिली 90 लाख की करेंसी, आ रहा था कोलकाता

चंदौली : चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ ने शख्स के बैग से 90 लाख रुपये की देसी एवं विदेशी करेंसी बरामद की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त करेंसी लेकर गोरखपुर से कोलकाता के लिए निकला था। हालांकि चंदौली में उसकी ट्रेन छूट गयी। इसी बीच जीआरपी की तरफ से त्योहारों एवं प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को देखते हुए तेज गति से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी जीआरपी ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उक्त आरोपी को खड़ा देखा। उसे देखकर जीआरपी को संदेह हुआ और उससे पूछताछ की गयी। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो 90 लाख की करेंसी बरामद की गयी।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त के बैग से 48 लाख 50 हजार के भारतीय नोट एवं अमेरिका, चीन, यूरोप, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कुवैत व अन्य कई देशों की तकरीबन 41 लाख 84 हजार की करेंसी बरामद की। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here