Kolkata में बिना लक्षण वाले कोरोना रोगियों की संख्या 70 फीसदी

कोलकाता : महानगर में जितने भी कोरोना (Corona) के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 70 फीसदी रोगियों में कोरोना के खास लक्षण नहीं है। ऐसा दावा कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) की तरफ से किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो खुद निगम के चेयरमैन फिरहाद हकीम के वार्ड नंबर 82 में तकरीबन 100 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया था। इनमें से 19 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई थी। बताया गया है कि इन 19 में 16 लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों की मानें तो उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण कोलकाता में ऐसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कई लोगों को सर्दी, खाँसी व बुखार है लेकिन वे कोरोना की चिकित्सा नहीं करा रहे हैं। या तो वे खुद ही दवाई ले रहे हैं या फिर किसी कोरोना संक्रमित के प्रेसक्रीप्शन से दवाई की जानकारी लेकर घर पर आराम कर रहे हैं। निगम सूत्रों का कहना है कि महानगर के विभिन्न वार्डों में एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है। जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक जितने लोगों में कोरोना की पुष्टी हो रही है, उनमें से 60 से 70 फीसदी केस बिना लक्षण वाले हैं।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Update : जानिये कल क्या है प्रधानमंत्री का प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here