कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा निर्मित कोलकाता के प्रथम “जीवक गौ-चिकित्सा अस्पताल” का उद्घाटन मंगलवार को

0
3

कोलकाता : पिछले 135 वर्षों से गौसेवा में समर्पित देश की अग्रणी संस्था कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी अपने बहुआयामी गौसेवा प्रकल्पों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा वतर्मान में लगभग 15000 गौवंशों की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से गौसेवा की जा रही है। इस विशाल गौसेवा प्रकल्प में एक अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न गौ-चिकित्सा अस्पताल की नितांत आवश्यकता महसूस हो रही थी, जहाँ किसी भी अस्वस्थ गौवंशों का समुचित इलाज दक्ष गौ-चिकित्सकों की देखरेख में हो सके। इसी के मद्देनजर कोलकाता की स्वनामधन्य औद्योगिक संस्थान “सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स” ने गौसेवा का हाथ बढ़ाते हुए कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के अंतर्गत अपनी सीएसआर योजना के तहत इस गौअस्पताल के निर्माण कार्य को मूर्तरूप दिया है।

माननीय ट्रस्टीगणों विश्वनाथ सेकसरिया, राधेश्याम गोयनका, सज्जन भजनका एवं सजन कुमार बंसल के कुशल मार्गदर्शन से संचालित पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश सरावगी व महामंत्री पवन टिबड़ेवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोदपुर में नवनिर्मित इस “जीवक गौ-चिकित्सा अस्पताल” का शुभ उद्द्घाटन मंगलवार 1 सितम्बर 2020 को प्रातः 11.11 बजे कथाव्यास श्रीकांत जी शर्मा ‘बालव्यास’ एवं गुरुजी अश्विनीजी (ध्यान आश्रम) की जूम पर गरिमामयी उपस्थिति में होगा। इस शुभ-अवसर पर संत गोविन्ददेव गिरी जी महाराज, कृष्णचंद्र जी शास्त्री, गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज, पुण्डरीक जी गोस्वामी एवं अनुराग कृष्ण जी शास्त्री जैसे विशिष्ट संतजनों का आशीवर्चन भी होगा।

इस उद्धघाटन समारोह में विवेक गुप्ता, सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स के वाइस चेयरमैन हरिप्रसाद अग्रवाल, पानीहाटी के विधायक निर्मल कुमार घोष व सुप्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश मणकसिया सम्मानीय अतिथि के रूप में हॉस्पिटल प्रांगण में मौजूद रहेंगे। सोसाइटी के प्रचार-प्रसार प्रभारी सुरेन्द्र कुमार चमड़िया ने बताया है कि इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण जूम एप के माध्यम से एवं कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के फेसबुक पेज पर किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : श्री रामदेव प्रचार समिति ने सूक्ष्म रुप से मनाया बाबा रामदेव जी का दशमी महोत्सव

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement