कोलकाता : कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा की गयी सप्ताह में 2 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का आज दूसरा दिन है। शनिवार की सुबह से ही महानगर (Kolkata) की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। राज्य सरकार (Government of West Bengal) के आदेश के अनुसार मेडिकल व अन्य जरूरी परिसेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद नजर आयी। परिवहन के माध्यम भी सड़कों से नदारद रहे। कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर भी विमानों की आवाजाही आज बंद है, जिसके कारण एयरपोर्ट का इलाका भी सुनसान नजर आया। दूसरी तरफ किसी भी सूरत में लॉकडाउन का उल्लंघन न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात है। बिनी वजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ शनिवार सुबह से ही पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस की गाड़ियाँ भी इलाकों में गश्त लगाती हुई दिखीं।