गांगुली की इस बात ने बदल दिया था वीरेन्द्र सहवाग का करियर

0
12
सौरभ गांगुल और वीरेन्द्र सहवाग

नई दिल्ली : ऐसा कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) की सलाह ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी थी। इनमें क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से लेकर भारत के विस्फोटक ओपनर माने जाने वाले वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) तक का नाम शामिल है। जब भी भारत के ओपनर बल्लेबाजों की बात होती है तो वीरेन्द्र सहवाग का नाम सभी की जुबाँ पर सबसे पहले आता है। कहा जाता है कि वीरू को ओपनर के रूप में तैयार करने में भी गांगुली का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने इस मामले में खुलासा किया है।

उनके मुताबिक गांगुली ने वीरेन्द्र सहवाग से कह दिया था कि मीडिल ऑर्डर में तो जगह खाली नहीं है, अगर भारत के लिए खेलना है तो ओपनिंग करना पड़ेगा। मीडिल ऑर्डर पर तो काफी लोग पहले से हैं, ऐसे में आपको मौका मिलना काफी मुश्किल है। अगर भारत के लिए खेलना है तो पारी की शुरुआत करनी होगी। इसके बाद तो वीरेन्द्र सहवाग ने अपने खेल से किस तरह सभी का दिल जीता, यह बात तो सभी जानते हैं। इसीलिए तो उन्हें विस्फोटक ओपनर कहा जाता है।

Advertisement