Tiranga Yatra: बिना हेलमेट शामिल हुए मनोज तिवारी, मांगी माफी

भाजपा द्वारा बुधवार को दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा में बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए मनोज तिवारी ने माफी मांगी है।

Manoj Tiwari

नई दिल्ली: भाजपा द्वारा बुधवार को दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता और सांसद शामिल हुए। इस यात्रा में भाजपा के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी भी शामिल हुए। लेकिन यात्रा में शामिल होने के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। यात्रा में बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए मनोज तिवारी ने माफी मांगी है।

देश इस साल 15 अगस्त को अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। इसे खास बनाने के लिए बीजेपी ने दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान हेलमेट न पहनने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लोगों ने खूब ट्रोल किया। इस मामले में लोगों की नाराजगी को देखते हुए मनोज तिवारी ने माफी मांगी और उन्होंने हेलमेट ना पहनने का चालान भरने की बात भी कही है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मामले में एक ट्वीट किया। जिसमें वह लिखते हैं, “आज हेलमेट न पहनने के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपनी इस गलती का चालान भरूंगा।’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ‘फोटो में मेरी बाइक का नंबर साफ दिखाई दे रहा है। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन कभी ना चलाएं। सावधानी से रहें, आपके परिवार और दोस्तों को आपकी जरूरत है।

लाल किले से विजय चौक तक निकाली गई रैली

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर पर ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। इससे पहले आज सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस रैली को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक को झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here