Mohammed Shami की पत्नी हसीन जहां ने माँगी PM और CM से मदद, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी एवं हसीन जहां

कोलकाता : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) एवं राज्य की मुख्यंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मदद की गुहार लगायी है। दरअसल, गत 5 अगस्त को हसीन जहां ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अपने सोशल साइट के माध्यम से बधाई दी थी। आरोप है कि इसके बाद कुछ लोगों ने सोशल साइट पर न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि उन्हें दुष्कर्म एवं जान से मारने जैसी धमकियाँ भी दी गयी। हसीन जहां ने भी खुद ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंगाल एवं कोलकाता पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने का आवेदन किया है।

उन्होंने लिखा है कि ‘5 अगस्त को जब श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन हुआ तो मैंने देश के समस्त हिन्दू समाज को मुबारकबाद दिया। लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने मुझे सोशल मीडिया पर गालियां, जान से मारने व रेप तक करने की धमकियां दी।आप से अनुरोध है कि ईन लोगों पर कारवाई करें।’

यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh : Covid Center में लगी आग, 10 की मौत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here