अब गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी नेताजी की झांकी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज पर केंद्रित पश्चिम बंगाल सरकार की झांकी को अब गणतंत्र दिवस के दिन कोलकाता के रेड रोड पर प्रदर्शित की जाएगी।

Netaji Subhash Chandra Bose Tableau

कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज पर केंद्रित पश्चिम बंगाल सरकार की झांकी को अब गणतंत्र दिवस के दिन कोलकाता के रेड रोड पर प्रदर्शित की जाएगी। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने इस झांकी को दिल्ली के राजपथ पर प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया था। रेड रोड पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी।

आज राज्य सूचना और संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज पर केंद्रित यह झांकी 52 फीट लंबी है, 11 फीट चौड़ी और 18 फीट ऊंची है। इस वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती है और केंद्र सरकार के निर्देश पर 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here