कोलकाता : राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से कोविड अस्पतालों व सेफ हाउस में बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 15 अगस्त तक अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या 11,299 से 14000 तक करने की योजना है। इसके अलावा सेफ हाउस में भी तकरीबन 4 हज़ार बेड जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही हावड़ा व कोलकाता के कुछ और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने पर भी बातचीत जारी है। इस बारे में स्वास्थ्य सेवाओं के राज्य निदेशक अजय चक्रवर्ती ने बताया कि बेड की संख्या बढ़ाने के लिए हम प्राइवेट अस्पतालों से बातचीत कर रहे हैं। सेफ हाउस में बेड की संख्या 11 हजार तक की जाएगी।