Corona : पश्‍चिम बर्दवान में लगातार बढ़ रहे हैं मामले फिर भी Containment zone की संख्या ‘0’

0
4

कोमल सांंतोरिया
पश्‍चिम बर्दवान : कोरोना (Corona) के लगातार बढ़े रहे आँकड़े लोगों एवं प्रशासन में डर और चिंता को बढ़ा रहे हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) का ऐसा कोई भी जिला नहीं बचा है, जहाँ से कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को जारी हुए आँकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 80 हजार 984 तक पहुँच चुकी है। जिस रफ्तार से आँकड़ें बढ़ रहे हैं, आशंका है कि जल्द ही राज्य में कोरोना का आँकड़ा 1 लाख तक भी पहुँच जायेगा। राज्य सरकार की तरफ से हर रोज कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या भी जारी की जा रही है लेकिन इसमें एक बात सोचने वाली नजर आ रही है। मंगलवार तक सरकार की तरफ से जारी की गयी सूची के मुताबिक राज्य में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1252 हैं। इनमें कोलकाता में 40, हावड़ा में 91, दक्षिण 24 परगना में 58, उत्तर 24 परगना में 110, हुगली में 42, नदिया में 229, पूर्व मेदिनीपुर में 25, पश्‍चिम मेदिनीपुर में 161, पूर्व बर्दवान में 42, पश्‍चिम बर्दवान में नील, मालदा में 4, जलपाईगुड़ी में 14, दार्जिलिंग में 7, कलिम्पोंग में 3, उत्तर दिनाजपुर में 102, दक्षिण दिनाजपुर में 11, मुर्शिदाबाद में 37, बांकुड़ा में 46, बीरभूम में 102, कूूचबिहार में 3, पुरुलिया में 74, अलीपुरद्वार में 48 एवं झाड़ग्राम में 3 कंटेनमेंट जोन्स चिन्हित किये गये हैं।

य़ह भी पढ़ें : West Bengal : कोरोना संक्रमण के मामले 81 हजार के करीब, 24 घंटे में 2,752 नये मामलों की पुष्टि

हालांकि यहाँ एक बात है जो गौर करने वाली है। सिर्फ पश्‍चिम बर्दवान एक ऐसा जिला है जहाँ कंटेनमेंट जोन की संख्या ‘0’ है। ऐसा नहीं है कि यहाँ कोरोना के मामले नहीं मिल रहे। बल्कि अगर गत 3 दिनों के कोरोना के आँकड़ें देखे जाये तो पश्‍चिम बर्दवान में ही कोरोना के 300 से ज्यादा मामले मिले हैं। 4 अगस्त को पश्‍चिम बर्दवान में कोरोना के 154, 3 अगस्त को 80 एवं 2 अगस्त को कोरोना के 86 मामले सामने आये थे। अब तक यहाँ कोरोना के कुल 1 हजार 216 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद भी पश्‍चिम बर्दवान में कंटेनमेंट जोन की संख्या ‘0’ होना कई सवाल खड़े कर रही है। हर रोज मामले सामने के बाद भी यहाँ एक भी कंटेनमेंट जोन न होना, सभी को हैरान करने वाली बात है। आपको बता दें कि इसके पहले पश्‍चिम बर्दवान के साथ झाड़ग्राम में भी कंटेनमेंट जोन की संख्या ‘0‘ थी। हालांकि झाड़ग्राम में भी पिछले 3-4 दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब वहाँ 3 कंटेनमेंट जोन चिन्हित हुए हैं लेकिन पश्‍चिम बर्दवान में कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी भी ‘0’ होने का कारण समझ नहीं आ रहा। वैसे हर रोज शाम को सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची जारी की जाती है। देखना है कि आज शाम को जारी होने वाली सूची में भी पश्‍चिम बर्दवान में कंटेनमेंट जोन की संख्या ‘0’ रहती है या नहीं।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख के पार

यहाँ देखें राज्य के कंटेनमेंट जोन की सूची

एक नजर कोलकाता में चिन्हित कंटेनमेंट जोन पर

यह भी पढ़ें : Lockdown : उल्लंघन करने पर अब तक कोलकाता से 274 गिरफ्तार

Advertisement