कोलकाता : गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग की नार्कोटिक सेल के अधिकारियों व कर्मियों ने महानगर के मानिकतल्ला (Manicktala) थाना इलाके में छापेमारी कर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम बादल बाला उर्फ बादल (33) है। वह उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थानांतर्गत उत्तरसिमुलपुर गाँव का रहने वाला है। अभियुक्त को शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे मानिकतल्ला थाना इलाके के बागमारी रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पैकेट में करीब 260 ग्राम हेरोइन जब्त हुए हैं।