12YearsOfSinghIsKinng : विपुल -अक्षय को फिर से साथ देखना चाहते हैं फैंस

0
4

मुंबई : आज अक्षय कुमार की हिट फिल्मों से एक ‘Singh is kinng’ की रिलीज को 12 साल पूरे हो गये हैं। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह एवं निर्देशक अनीस बज़्मी की इस फिल्म में अक्षय और कटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म की कहानी, संगीत, एक बेहतरीन स्टोरी-टेलिंग और निर्देशन के साथ, शानदार प्रदर्शन (अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सोनू सूद, ओम पुरी, जावेद जाफरी और रणवीर शौरी) एवं सुंदर लोकेशन्स ने लोगों की दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फैंस तो विपुल शाह और अक्षय कुमार को फिर से एक साथ देखने को बेताब हैं।

12 साल पूरे करने वाली फिल्म और सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ उनके जुड़ाव के बारे में विपुल शाह का कहना है कि “हमारी बॉन्डिंग फिल्मों से परे है। हमने अब तक छह फिल्मों में साथ काम किया है और सफलता हासिल की है। ‘सिंग इज किंग’ में साथ काम करने का समय बेहद अद्भुत था। विश्वास नही होता कि फिल्म की रिलीज को 12 साल हो गये हैं। यह फिल्म अभी भी हास्य और स्वैग का एक ताजा टुकड़ा है। यह सफर अक्षय के साथ शानदार और सफल रहा। ”

Advertisement