संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक, अब सेवा बहाल

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को सोमवार देर रात हैक कर लिया गया। इसके बाद संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम के प्रयास से इस सेवा दोबारा बहाल किया गया।

Sansad Bhawan

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को सोमवार देर रात हैक कर लिया गया। इसके बाद संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम के प्रयास से इस सेवा दोबारा बहाल किया गया।

संसद टीवी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सोमवार देर रात तकरीबन एक बजे संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को अनधिकृत गतिविधियों की वजह से बंद कर दिया गया। हालांकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने कुछ समय बाद उसे फिर से चालू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कल ऊर्जा और संसाधन संस्थान के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

संसद टीवी ने बताया कि हैकरों ने चैनल का नाम भी बदलकर ‘एथरम’ कर दिया था। किंतु, टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तकरीबन 3.45 बजे इसे हैकरों के चंगुल से मुक्त करा लिया।

बयान में आगे कहा गया है कि यह मुद्दा इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) के भी संज्ञान में लाकर उसे आगाह कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि देश में सीईआरटी-इन साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलों को देखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here