कल ऊर्जा और संसाधन संस्थान के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’में वीडियो संदेश के माध्यम से उद्घाटन भाषण देंगे।

Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’में वीडियो संदेश के माध्यम से उद्घाटन भाषण देंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज बताया कि टेरी एक गैर-लाभकारी अनुसंधान संस्थान है और ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’उसका एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “टूवर्ड्स अ रेजीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर’ (परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओरः सतत और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना) है। शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रमण, वैश्विक साझा और संसाधन सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

16 फरवरी को शुरू होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में डोमीनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुई एबीनादेर, गयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद, विभिन्न अंतर-सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री/राजदूत तथा 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here