कोलकाता : Presidency University में स्नातक स्तर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कोरोना काल में काफी पहले ही PUBDET को स्थगित कर दिया गया था। अब उसे रद्द कर दिया गया है। Presidency प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि PUBDET-2020 की परीक्षा ना लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के प्राप्तांकों के आधार पर ही इस वर्ष दाखिले की मेधासूची तैयार की जाएगी। इस बाबत Presidency में प्रवेश परीक्षा लेने के लिए उत्तरदायी West Bengal Joint Entrance Board ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। Presidency University में कुल 16 विषयों में स्नातक (Graduation) कोर्स करवाया जाता है। प्रत्येक कोर्स विषय में मेधासूची तैयार करने के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में विभिन्न विषयों के प्राप्तांकों को वेटेज दिया जाएगा। हर विषय के मामले में प्राप्तांकों का औसत अलग-अलग होगा। उदाहरण के लिए गणित के लिए माध्यमिक या समकक्ष में प्राप्तांक का 25% और उच्च माध्यमिक स्तर पर गणित के प्राप्तांक का 75% लिया जाएगा। वहीं इकोनॉमिक्स के लिए उच्च माध्यमिक या समकक्ष के प्राप्तांक का 75% अंक और English के प्राप्तांक के 25% को महत्व दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बताया कि जल्द ही दाखिले की विस्तृत नियमावली जारी कर दी जाएगी।