Corona : देश में संक्रमण के मामले 25 लाख और मौत का आँकड़ा 49 हजार के पार

24 घंटे में 996 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

कोलकाता : भारत में संक्रमण के मामलों में रोजाना तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को देश में संक्रमण के मामले 25 लाख के आँकड़े को पार कर गए हैं। इस दिन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले 25,26,192 पर पहुँच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 65,002 मामलों की पुष्टि हुई है।

शनिवार तक देश में कुल 18,08,936 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 57,381 लोग केवल बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। वहीं देश में 15 अगस्त की सुबह तक सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,220 थी।

आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से देश में 996 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद मौत का कुल आँकड़ा 49,036 पर पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : आज Corona ने तोड़ डाले पिछले सारे रिकॉर्ड

देश में संक्रमण के आंकड़ों पर एक नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here