Independence Day 2020 : CM ने फहराया तिरंगा, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

तिरंगे को सलामी देतीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्टीय ध्वज फहराया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह समय के अनुसार मुख्यमंत्री 9 बजकर 45 मिनट पर रेड रोड पहुँची। पहले उन्होंने अपने हाथों को सेनिटाइज किया और फिर मंच पर गयी। इसके पश्चात कोलकता पुलिस की तरफ से उन्हें सलामी दी गयी और फिर पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने परेड की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 25 कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया

साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भी उनके साहस के लिए मुख्यमंत्री ने पदक प्रदान किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किये बिना जो दूसरे की जान बचाने में लगे हैं, ऐसे कोरोना योद्धाओं को मेरा शुक्रिया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी में खुद को बलिदान करने वाले शहीदों को भी नमन किया। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस बेहद सादगी से मनाया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।

यह भी पढ़े : West Bangal : राजभवन में राज्यपाल-मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here