महिला शक्ति को जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया : मोदी

0
2
राष्ट्र ध्वज को सलामी देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में महिला शक्ति को जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयले की खदान में काम कर रही हैं, तो फाइटर प्लेन भी उड़ाकर आसमान की बुलंदियों को चूम रही हैं। महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार के समान अवसर देने के लिए आज देश प्रतिबद्ध है।

मोदी ने यह भी कहा कि आज हमें फिर से संकल्प लेने की जरूरत है। यह संकल्प आजादी के लिए बलिदान देने वालों के सपनों को पूरा करने का हो। यह संकल्प 130 करोड़ देशवासियों के लिए हो। यह संकल्प हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हो, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हो। यह संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए हो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा और अपनी सेनाओं को सशक्त करने के लिए भी है। रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ वीडियो यहाँ साझा किए जा रहे हैं

Advertisement