राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस की बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके 50वें स्थापना दिवस पर बधाई दी।

President Ramnath Kovind

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके 50वें स्थापना दिवस पर बधाई दी।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई। प्राकृतिक संपदा से भरपूर ये राज्य हमारे पूर्वोत्तर की जीवंत संस्कृति और अनूठी परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं इन राज्यों के नागरिकों को सुखद और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा कि “भारत के पूर्वोत्तर अंचल के तीन राज्यों मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर, इन प्रदेशों के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। यह अंचल अपने सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां के पुरुषार्थी निवासियों ने हर क्षेत्र में राष्ट्र की उन्नति में महती भूमिका निभाई है।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा है कि, “मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर बधाई। ये राज्य भारत के विकास में जीवंत योगदान दे रहे हैं। उनकी निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here