कुछ ही देर में अयोध्या पहुँचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

लखनऊ : आज अयोध्या में हाने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। आज प्रधानमंत्री श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही आधार शिला भी रखेंगे। दूसरी तरफ अयोध्या नगरी भी आज इस ऐतिहासिक दिन के लिए पूरी तरह सज चुकी है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये जा चुके हैं। वहीं उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी में पहले से ही मौजूद हैं। इसके साथ ही राष्ट्र स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी पूजा स्थल पर पहुँच गये हैं।

ये हैं प्रधानमंत्री के अयोध्या के लिए रवाना होते वक्त की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here