नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये देश की नींव रखेगा और एक सदी तैयार करेगा : PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने नयी शिक्षा नीति पर अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी शिक्षा नीति को 3-4 साल के विचार व मंथन के बाद मंजूरी मिली है। यह कोई सर्कुलर नहीं है बल्कि यह नये देश की नींव रखेगा और एक सदी तैयार करेगा। प्रधानमंत्री ने आश्वाशन देते हुए कहा कि नयी नीति को लागू करने के लिए हर प्रकार के मदद के लिए वे साथ हैं।

तकनीकी रूप से दक्ष होंगे बच्चे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस नयी नीति के लागू होने के बाद जब नर्सरी का बच्चा भी नयी तकनीक के बारे में पढ़ेगा, तो उसे भविष्य की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी।
तकनीक दक्ष बच्चे जब युवा होंगे तब वे क्रिएटिव विचारों को आगे बढ़ा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here