Corona : भारत में टूटा संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1057 की मौत

देश में संक्रमण के कुल मामले 33,87,500, मौत का आँकड़ा 61,529

नयी दिल्ली : भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। यहाँ तक कि शुक्रवार को संक्रमण के नये मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आँकड़े के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इन नये मामलों के साथ ही देश में संक्रमण का कुल आँकड़ा 33,87,500 पर पहुँच गया है।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही देश में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों का आँकड़ा भी रोजोना बढ़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना से 1057 और लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से मारे गए लोगों का आँकड़ा 61,529 पर पहुँच गया है। यह कुल मामलों का 1.82% है। 28 अगस्त तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 7,42,023 बतायी गयी है।

हालांकि संक्रमण के मामलों के बढ़ने के साथ ही भारत में इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों के आँकड़े में भी रोजोना सुधार दर्ज हो रहा है। अभी तक देश में कुल 25,83,948 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 60,177 लोग केवल पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं।

देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : West Bengal : Corona के कुल मामले 1.50 लाख के पार, Discharge Rate …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here