डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘कौन सही है?’

0
2
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

कौन सही है?

देश ने स्वतंत्रता दिवस
कोरोना काल में
बड़ी शिद्दत से मनाया
मगर विपक्ष को पीएम का
भाषण रास नहीं आया।
वह कह रहा है कि मोदी जी
चीन का नाम लेने से डरते हैं
इसीलिए उसके बारे में
कुछ नहीं कहते हैं!
सत्ता पक्ष का कहना है
हम अपने दुश्मन का
नाम नहीं लेते हैं
बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
कांग्रेसी एलएसी और एलओसी का
मतलब ही नहीं समझते हैं
दुश्मन का नाम बार-बार लेकर
उसका महिमा मंडन करते हैं।
मैं पूछता हूं
पीएम ने जो बातें कहीं
वह कितनी गलत हैं
और कितनी सही?
दुनिया जान रही है
मगर कांग्रेस नहीं मान रही है।
हमें अपनी सेना पर
पक्का है विश्वास
वही पूरा करती है जनता की आस।

● डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

यह भी पढ़ें : डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘क्या से क्या हो गया!’

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here