डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘नाता देश का’

1
20
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

नाता देश का

धक्का मत दीजिए
खरीद लीजिए हुजूर
देश का है नाता
हम आपके ही बेटे हैं।
गर्व है हमें कि
हम मूंगफली बेचते हैं
सुना है कि बड़े लोग
देश बेच देते हैं।

● डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

यह भी पढ़ें : डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य छन्द ‘बन्दर के हाथ कटार’

Advertisement