Corona काल में भी WBTC ने पेश की मिसाल…क्योंकि अच्छाई दिखाने का कोई वक्त नहीं होता

लालटु विश्वास को सौंपा जा रहा उनका बस में छूटा हुआ बैग

कोलकाता : West Bengal Transport Corporation (WBTC) के कर्मी सामान्य दिनों में तो अपनी अच्छाई से लोगों को प्रेरित करते ही हैं लेकिन वर्तमान कोरोना (Corona) काल में भी WBTC के कर्मियों का प्रेरित करने का सिलसिला जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार WBTC के बस नंबर S7 में एक यात्री अपना बैग भूल गया था। कोरोना के बावजूद बस के चालक संजय खेयारी (Sanjoy Kheyari) ने सेंट्रल ऑफिस को इसकी जानकारी दी।

WBTC की ओर से यात्री लालटु विश्वास (Laltu Biswas) से सम्पर्क साधा गया और उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनका बस में छूटा बैग सही सलामत है। लालटु ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे हाजरा से बस में सवार हुआ था और उसने एसप्लानेड तक की यात्रा की थी। जरूरी कागजात और रुपये वाले उस बैग को रविवार को पूर्व बर्दवान के निवासी लालटु के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने यात्रियों के मन में WBTC के प्रति लगाव को और भी बढ़ा दिया है और WBTC के बाकी कर्मी भी इस घटना से प्रेरणा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 2020 के अंत तक Kolkata को मिलेगी 50 नयी Electric Bus की सौगात

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here